You are here: Home » Activity & Events » “इंटरनेशनल मेक्सिल्लो फेशियल सर्जन दिवस” के अवसर पर “सड़क सुरक्षा नियमों” पर सेमीनार

“इंटरनेशनल मेक्सिल्लो फेशियल सर्जन दिवस” के अवसर पर “सड़क सुरक्षा नियमों” पर सेमीनार

इंटरनेशनल मेक्सिल्लो फेशियल सर्जन दिवस के अवसर पर वी वाय हॉस्पिटल के सभागार में “सड़क सुरक्षा नियमों” के अन्तर्गत हेलमेट पहनने एवं सीट बेल्ट लगा कर ही गाड़ी चलाने को प्रोत्साहित किया गया। ऐसा न करने पर होने वाले आर्थिक के साथ शरारिक नुकसान के बारे में भी बताया गया।

इस अवसर पर संस्था के मेडिकल डाइरेक्टर डॉ पूर्णेन्दु सक्सेना ने ए बी सी डी के द्वारा दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को किस तरह बचाया जा सकता है, उसके महत्व को बताया।

डेंटल मेक्सिल्लो फेशियल सर्जन डॉ श्रुथी राव ने मेक्सिल्लो फेशियल सर्जरी के द्वारा किस तरह चेहरे पर दुर्घटना के बाद आयी विक्रति को ठीक किया जा सकता है विस्तार पूर्वक बताया।

 

 

3 2 1 2 1 3 copy 5